Proper Diet Chart For Diabetes patients 

Meals Time What to have
Before breakfast  6 a.m चाय+नमकीन बिस्कुट या Green Tea+4-5 बादाम /2 अखरोट
Breakfast 8 a.m. – 9 a.m.
  • दूध (बिना चिकनाई का) +ओट्स+ कॉर्न फ्लेक्स या पोहा/उपमा/सेवई उपमा या इडली सांभर / मसाला इडली या उबला हुआ अंडा या आटे का ब्रेड /सब्जियों का सैंडविच/छाछ
After Breakfast 11 a.m. – 11:30 a.m कोई भी मौसम का फल 150- 200 ग्राम/ सलाद)
Lunch 01:00 p.m. – 1:30 p.m रोटी /दाल /सब्जी(कम तेल की)/दही
Evening snack 4:00 p.m. – 4:30 p.m चाय /कॉफी /ग्रीन टी +बिस्कुट /भुने हुए चने /भुने मखाने|
After Evening snack 6:00 p.m. – 6:30 p.m सुप (घर का बना हुआ )/नींबू पानी
Dinner 8:30 p.m. – 9:30 p.m रोटी/ दाल /सब्जी (कम तेल की)
Before bed 10:30 p.m. – 11 p.m दुध 200 Ml

नोट: 2- 3 घंटे से ज्यादा खाली पेट ना रहे,  और खाते रहे अपने पास चने रखें (छिलके वाले या बिना छिलके वाले) और खाते रहें और 2 से 3 घंटे में थोड़े-थोड़े करके |

डायबिटीज (मधुमेह) कंट्रोल में रखने के लिए

 

क्या नहीं खाए

  1. आम, चीकू, अंगूर नहीं खाये और मीठे रस वाले फल नहीं खाये|
  2. कोई भी फल का juice न पियें बदले में वो फल छील के खाये |
  3. मैदा से बने पदार्थ न खाये जैसे समोसे फ़ास्ट फ़ूड
  4. ज्यादा तेल से बने पदार्थ न खाए (समोसा, वड़ापाव, भजिया)
  1. खाने में नमक ज्यादा न ले|
  2. चावल सिर्फ दिन में खाये बासमती चावल खाने में रखें |
  3. तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट एवं अल्कोहल का सेवन बंद करें|
  4. मीठी चाय कॉफी पर मिठाई न ले

अच्छी आदतें

  1. दिन में कम से कम 40 मिनट चलिए (हफ्ते में 5 दिन चलिए)
  2. मछली खाना डायबिटीज के मरीजों के लिए अच्छा होता है
  3. फलों में सेब खट्टे फल ककड़ी संतरा पीरु अच्छा खाना है
  1. हरी सब्जियां आहार में बढ़ाएं
  2. उरद,तुअर दाल, बदाम दलिया अंकुरित बीज मटर मेथी दही मट्ठा खाना अच्छा है
  3. अधिक से अधिक पानी का सेवन करे

मधुमेह के लिए व्यायाम

  • Frequency – हफ्ते में नियमित 4 से 5 दिन 30 मिनट तक व्यायाम आवश्यक करें

  • Intensity – अपने अधिकतम हृदय गति (maximum heart rate) के 70-80 % तक व्यायाम करे

  • सूर्य नमस्कार करें तेज घूमे वह खेले खेले शारीरिक श्रम करना मधुमेह रोगियों के लिए जरूरी है

  • 15 से 20 मिनट कपालभाति प्राणायाम मंडूक आसन और अनुलोम विलोम प्राणायाम करें

  • प्रातः उठकर अपने दोनों हथेलियों को आपस में रगड़े जब तक  हथेलिया गर्म ना हो जाएं